IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 7 वे मैच मै गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुधारसान रहे मैन ऑफ़ दी प्लयेर
IPL के 16 वे सीजन के 7 वॉ मैच 4 अप्रैल को हुऐ था, यह मुकाबला गुजरात टाइटन और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया था। इस मैच मै गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल को 6 विकेट से हराया, इस मैच मै गुजरात टाइटन्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया, और टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल की टीम पहले बैटिंग करने मैदान मैं उतरी, पहले बैटिंग करके दिल्ली की टीम ने 20 ओवर मै 162 रन बनाए और गुजरात के सामने 163 का लक्ष्य रखा, जबाब मैं टाइटन्स की टीम ने 11 बोल शेष रहते हुऐ 18.1 गेंदों मै 163/4 विकेट गवाकर यह मैच अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: AXAR PATEL ने खेली 36 रनों की पारी
दिल्ली कैपिटल की तरफ से सबसे ज्यादा रन axar patel ने बनाए,पटेल ने इस मैच मै 22 गेंदों पर 36 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की,इस पारी के दौरान पटेल ने 2 चौके और 3 छक्के लागय। इसके आलावा दिल्ली कैपिटल की और से वार्नर ने 37 रन, पृथ्वी शो ने 7 रन, मिचल मार्शल ने 4 रन, सरफ़रोज खान ने 30 रन,रोशसोव ने 0 रन,अभिषेक पूरेल ने 20 रन,अमन हकीम खान ने 8 रन, कुलदीप यादव ने 1 रन और नार्थजे ने 4 रनों का योगदान दिया, जिसकी मदद से दिल्ली 162 रनों तक पहुंची। वही गुजरात की और से सबसे सफल गेंदवाज राशिद खान रहे जिन्होंने 4 ओवर मे 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया और समी ने 3 विकेट और अलजारी जोशेप ने 2 विकेट अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: गुजरात के सभी बल्लेबाजो ने दिया योगदान
163 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के सभे प्लयेर ने रनों के माध्यम से योगदान किया, टाइटन की ओर से सबसे अधिक रन साईं सुधर्सन ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 4 चौके ओर 2 छक्के लागय, इसके आलावा रिद्धिमान साहा ने 14 रन, शुभमन गिल ने 14 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 रन, विजय शंकर ने 29 रन ओर डेविड मिलर ने 31 रन बनाए। साईं सुधर्सन के रनों के कारण से उन्हें मैन ऑफ़ दी प्लयेर के ख़िताब से नावाजा गया।
वही दिल्ली कैपिटल की गेंदवाजी की बात करे तो, अंरीच नार्थजे ने सबसे अधिक विकेट अपने नाम किये उन्होंने 4 ओवर मे 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये इसके आलावा खालील अहमद और मिचेल मार्शल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: मैच के हीरो
टाइटन्स की जीत के हीरो साईं सुधर्सन, मोहम्मद समी और राशिद खान रहे। जिन्होंने अपनी दम पर दिल्ली कैपिटल की टीम के छक्के छुड़ा दिया और अपनी टीम हो जितवाने मे अहम् रोल निभाया।
IPL 2023 Highlight: मैन ऑफ़ दी प्लयेर
गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी साईं सुधर्सन रहे मैन ऑफ़ दी प्लयेर उन्होंने इस मैच के दौरान बल्लेबाजी करके कठिन परिस्तितियों मे सबसे अधिक रन बनाकर अपनी टीम को जिताया, उन्होंने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 4 चौके ओर 2 छक्के लागय जिसकी वजह से वे मैन ऑफ़ दी प्लयेर बने।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल : पृथ्वी शो, डेविड वार्नर(c), मिचल मार्शल, रिली रोस्सों, सरफराज़ खान, अक्सर पटेल, अभिषेक पूरेल(wk), अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, अंरीच नार्थजे, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा(wk), शुभमन गिल, साईं सुधर्सन, हार्दिक पंड्या ©, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद सामी, जोशो लिटिल, यश दयाल, अलज़ारी जोशेप।