IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 6 वे मैच मै चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनो से मात दी, मोईन अली रहे प्लयेर ऑफ़ थी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 6वे मैच मै चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया। चेन्नई सुपर किंग के मोईन अली रहे प्लेयर ऑफ़ थी मैच

IPL के 16 वे सीजन के 6 वे मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला 3 अप्रैल को हुआ इस मैच मै सुपर किंग्स ने जाएंट्स को 12 रनों से हराया इस मैच मै जाएंट्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय किया। इस तरह टॉस हारकर सुपर किंग्स बैटिंग करने मैदान पर उतरी और उन्होने पहले बल्लोंबाजी करकर 217/7 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने जाएंट्स के टीम ने 20 ओवरस मै 205 रन बनाए इस तरह सुपर किंग्स ने यह मैच 12 रनों से अपने नाम किया।

कैले मायर्स ने खेली 53 रनों की पारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से सबसे अधिक रन कैले मायर्स ने बनाए, मायर्स ने इस मैच मै 22 गेंदों का सामना करके 53 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली। इस दौरान मयार्स ने 8 चौके और 2 अतिशी छक्के लगाए। इसके आलावा जाएंट्स की और से KL राहुल ने 20 रन, दीपक हुड़्डा ने 2 रन, क्रुणाल पंड्या ने 9 रन, मार्कस स्टॉइनीस ने 21 रन, निचलौस पूरन ने 32 रन, आयुष बडोनी ने 23 रन, कृष्णप्पा गाउथम ने 17 रन और मार्क वुड ने 10 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से जाएंट्स 205 रनों तक पहुंच पाई।

वही सुपर किंग्स की तरफ से सबसे सफलदार गेंदवाज मोईन अली रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मै 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। इसके अतिरिक्त तुषार देहपांडे को 2 विकेट और मिचल सेंटनेर ने 1 विकेट अपने नाम किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बल्लेबाजो ने किया योगदान

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स ने पहले रन बनाने के लिया सभी ने रनों को जोड़ा। चेन्नई की और से सबसे अधिक रनों की पारी ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों का सामना किया और 57 रनों की एक विशाल पारी खेली, गायकवाड़ ने अपनी पारी मै 3 चौके और 4 छक्के लागय। इसके अतिरिक्त ओपनर बल्लेबाज conwey ने भी 47 रनों की पारी खेली और शिवम् दुबे ने 27 रन, मोईन अली ने 19 रन, स्टॉक ने 8 रन, रायडू ने 27 रन, रविंद्र जडेजा ने 3 रन, एम एस धोनी ने 12 रन, और सेंटनेर ने 1 रन बनाए।

वही जाएंट्स की गेंदवाजी की बात की जाय तो रवि विश्नोई सबसे प्रभावशाली गेंदवाज रहे विश्नोई ने 4 ओवर मै 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, वही मार्क वुड ने भी 3 विकेट अपने नाम किये और साथ मै आवेश खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।

एम एस धोनी ने किये IPL मै अपने 5000 रनों को पूरा और बने पांचवे इंडियंस प्लयेर

इस मैच मै चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान एम एस धोनी जो की अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं। उनके इस मैच मै आखिरी ओवर मैं आय धोनी ने मार्क वुड की 2 गेंदों पर लगातार 2 छके लगाए। जिस रनों से उनके IPL के 5000 रनों को पूरा किया, और ऐसा करने वाले वे पांचवे इंडियंस प्लयेर बने।

मैन ऑफ़ दी मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के आल राऊंडर प्लयेर मोईन अली रहे इस मैच के हीरो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करके 19 रन और गेंदवाजी मै 4 ओवर मै 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये जिसकीju मदद से उन्होंने इस मैच का रुख बदल दिया और बने मैन ऑफ़ दी मैच।

IND vs SL 2nd ODI Highlight: दूसरा वनडे भारत ने 4  विकेट से अपने नाम किया, श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं सीरीज जीत।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स XI : ऋतुराज गायकवाड़,देवोन conway, मोईन अली,बेन स्टॉक,अम्बाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी (कप्तान&wk ),शिवम् दुबे, मिचल सेंटनेर, दीपक चाहर, आर एस हंगार्गीकर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स XI : के एल राहुल (कप्तान कैले मायर्स, दीपक हुड़्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉइनीस,निचोलेस पूरन, कृष्णप्पा गाउथम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर,आवेश खान।

IPL 2023 Highlight:  बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से दी मात, कप्तान फाफ डुप्लेसी रहे प्लेयर ऑफ़ दीं मैच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Hidden Gems in Arunachal Pradesh to Add to Your Travel List Dream, Plan, Explore: India’s Top 10 Destinations for the Next Year Infinite Possibilities: The Top 10 Indian Destinations in 2023 10 Best Places for Weekend Trips in Tamil Nadu 2024 Rustic Retreats: Discovering the Charm of Rural India 10 Hill Stations to Visit From Delhi to Escape the City Heat 10 Places in India That Must be on Your 2024 Travel Bucketlist! Historical Harmony: Hyderabad’s Top 10 Architectural Marvels Bodh Gaya Bliss: Top 10 Spiritual Experiences in Bihar 10 Best places in India for Women solo travel 2024